![]() |
Biblical Snippets by- Mrs. Olive Prasad |
"यदि हमारी आत्मा परमेश्वर की लालसा नहीं करती, यदि हमारा शरीर को परमेश्वर की लालसा नहीं करता है तो हम सुखी भूमि है। "पर अब तो मसीह यीशु में तुम जो पहिले दूर थे, मसीह के लोहू के द्वारा निकट हो गए हो। इफिसियों २:१३
परमेश्वर के दूत भी परमेश्वर के उतने करीब नहीं है जितने हम उसके निकट है। हम प्रभु में जुड़े है क्यूंकि अब हम प्रभु में है। उस स्वास से करीब है जो हमारी सासो में है।
दर्शन जितना अधिक बढ़ेगा उतना हम प्रभु से जुड़ जायेगे। जितने प्रभु के पास आएंगे उतना अपनी कमियों को देख पाएंगे, और परमेश्वर में अपने आप को उसके लहू के द्वारा शुद होता देखेंगे।
विश्वास का मतलब वचन पर गौर करना है। वचन हमे विश्वास देता है। और विश्वास प्रभु का हमारे लिए कार्य है।
Remain Blessed !!!!
Keep Reading the Word of GOD